दिव्यांग होम नीबूचौड कोटद्वार में निवासरत दिव्यांग जनों को किया सम्मानित
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। सेंट जोसफ कान्वेट स्कूल पदमपुर कोटद्वार में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग होम नीबूचौड कोटद्वार में निवासरत दिव्यांग जनों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा।
विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का विद्यालय के प्रबंधक फादर जोर्ज टेकुम चैरिटल और प्रधानाचार्या सिस्टर लिनट ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने दिव्यांग होम नीबू चौड़े कोटद्वार के समस्त दिव्यांगजनो को उनकी आवश्यकतानुसार उपहार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक फादर जोर्ज टेकुम चैरिटल, प्रधानाचार्या सिस्टर लिनट, दिव्य दिव्यांग होम संस्था की संचालक कविता मलासी एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।