घूसखोर लेखपाल लैंड यूज़ बदलने के लिए मांग रहा था रिश्वत
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। विजिलेंस की टीम ने चकबंदी लेखपाल को एक किसान से 2500 रुपये लेते हुए गिरफ्तार किया है। घूसखोर लेखपाल लैंड यूज़ बदलने के लिए यह रकम बतौर रिश्वत मांगी गई थी। रुड़की तहसील में खानपुर ब्लाक के प्रह्लादपुर गांव निवासी किसान अंकित को अपनी कृषि भूमि को आबादी क्षेत्र में परिवर्तित कराना था। यह भूमि उनकी माता के नाम दर्ज है।
किसान के अनुसार, चकबंदी लेखपाल बृजमोहन ने इस कार्य के लिए उनसे 2500 रुपए सुविधा शुल्क की मांग की। उन्होंने इसकी सूचना विजिलेंस को दी थी। पुष्टि होने पर विजिलेंस ने अपना जाल बिछाया। इसके बाद लक्सर के बसेड़ी गांव स्थित चकबंदी कार्यालय पर जब किसान ने विजिलेंस द्वारा उपलब्ध कराए गए 2500 रुपए के नोट आरोपी लेखपाल को दिए तभी टीम ने छापा मारकर आरोपी लेखपाल रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी लेखपाल से पूछताछ कर रही है।