पुलिस विभाग में पांच उपाध्यक्षों का हुआ तबादला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। पुलिस विभाग में पांच उपाध्यक्षों का ट्रांसफर हो गया है। कोटद्वार के CO विभव सैनी अब उद्यमसिंह नगर , जबकि उद्यमसिंह नगर में तैनात अनुषा बडोला का ट्रांसफर पौड़ी गढ़वाल किया गया हैं। अब देखना यह है कि CO अनुषा बडोला की तैनाती कोटद्वार होती है या पौड़ी के अन्य स्थान में। बता दें कि CO विभव सैनी की कोटद्वार में पहली तैनाती थी। उन्होंने साइबर क्राइम के साथ ही अपराध से जुड़े मामलों में बेहतरीन कार्य किया।