बरेली से स्मैक लाकर श्यामपुर के रस्ते हरिद्वार में खपाने की थी योजना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार । पुलिस और एंटी नार्कोटिक्स टास्क फ़ोर्स A N T F की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को 50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया है। स्मैक की बाजारी कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना श्यामपुर के उपनिरीक्षक विक्रम बिष्ट ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना श्यामपुर व A N T F टीम द्वारा तिरछा पुल के पास के चैकिंग के दौरान 1 संदिग्ध को 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना परिचय सलमान निवासी फतेहगंज जनपद बरेली उत्तरप्रदेश के रुप में दिया। बताया कि श्यामपुर के रास्ते हरिद्वार में स्मैक की खेप को दाखिल करने की योजना थी।