प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने जताया शोक
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। अल्मोड़ा जिले के मार्चुला के पास हुई बस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। दोनों को मिलकर दुर्धटना में मृतकों के परिजनों को 6 लाख और घायलों को डेढ़ लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एम्स में जाकर धायलों का हाल जाना। उन्होंने दुर्घटना में मृतकों को 4 4 लाख रूपये और घायलों को 1 1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए ए आर टी ओ प्रवर्तन को निलंबित कर दिया है। साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं।
उधर, हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में लिखा कि उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सड़क हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं हैं। प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने ओर घायलों को 50 हजार रुपए प्रति देने की घोषणा की है।