सिद्धबली न्यूज डेस्क
अल्मोड़ा । बस हादसे तक मृतकों की संख्या 36 तक पहुंच गई है। बस चालक समेत 43 सवारियों के लिए पास थी, जिसमें 55 यात्री बैठे थे। अभी तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। तीन गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश,एक को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी तथा 15 को रामनगर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतकों के स्वजन को चार-चार लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।