किनाथ बराथ से रामनगर के लिए लिए आ रही थी बस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। धुमाकोट तहसील के अन्तर्गत रामनगर मार्ग पर यूजर्स की सवारियों से भरी बस के खाई में गिरने की सूचना मिली है। किनाथ बराथ से रामनगर जा रही यात्री बस मरचूला कूपी के समीप अनियंत्रित होकर हटी से होते हुए नदी में गिरी। बताया जा रहा है के सुबह सात बजे किनाथ बराथ से रामनगर के लिए चली थी। यातायात कंपनी यूजर्स की इस बस में लगभग 45 लोग सवार बताए जा रहे हैं। एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चला रही है।