IHMS ऑलंपियाड-2024 का अजुर्न हाउस बना चैंपियन

आईएचएमएस शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतिम दिन रस्‍साकशी और वालीबॉल प्रतियोगिता के हुए फाइलन मैच

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। इंस्टिट्यूट ऑफ़ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज (आईएचएमएस) की ओर से आयोजित पांच दिवसीय शरदकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता आईएचएमएस ऑलंपियाड- 2024 का अजुर्न हाउस चैंपियन बना। जबकि गोपाल और गंभीर हाउस को सयुक्‍त रुप से उपविजेता घोषित किया गया।

मंगलवार को बीईएल रोड बलभद्रपुर स्थित कालेज के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम का कोतवाल कोटद्वार रमेश तनवर ने दीप प्रज्‍वलित कर शुभारंभ किया। उन्‍होने अपने संबोधन में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी, सा‍थ ही साइबर क्राइम से बचने के लिए मोबाइल का प्रयोग सोच समझकर करने की अपील की।

समापन के अवसर पर रस्‍साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में गोपाल हाउस ने प्रथम, अजुर्न हाउस ने द्वतीय और गंभीर हाउस ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। बालक वर्ग में गोपाल हाउस ने प्रथम, अर्जुन हाउस ने द्वितीय और गंभीर हाउस ने तृतीय स्‍थान प्राप्‍त किया। इस अवसर पर सभी खेलों में पहले, दूसरे और तीसरे स्‍थान पर आने वाले खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्‍कृत किया गया। अंतर में प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता की घोषणा की गई। प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने पर 116 अंक लेकर अजुर्न हाउस प्रतियोगिता की विजेता रहा, जबकि 96-96 अंक के साथ गंभीर और गोपाल हाउस प्रतियोगिता के उपविजेता रहे। कालेज के एमडी बीएस नगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्‍टर एडमिन कर्नल बीएस गुसाईं (सेनि.), डायरेक्‍टर एकेडमिक्‍स डॉक्‍टर अश्‍वनि शर्मा समेत सभी प्रध्‍यापकों ने खिलाडि़यों को पुरस्‍कृत किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा पूर्णिमा नेगी और रितु नेगी ने किया।

इस अवसर पर कालेज के डायरेक्‍टर एकेडमिक्‍स डॉ. अश्वनि शर्मा, जनसंपर्क अधिकारी नरेश थपलियाल, क्रीड़ा समन्‍वयक पंकज कुकरेती, सहित संस्‍थान के सभी प्राध्‍यापक और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *