6 अक्टूबर को कोटद्वार के एक घर में की थी चोरी, पुलिस ने दबोचा
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पौड़ी पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर शातिर चोर को शत-प्रतिशत माल के साथ किया गिरफ्तार किया है । प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार रमेश तनवर ने बताया कि गत 6 अक्टूबर को कोटद्वा निवासी बीना रानी ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना दिया। जिसमें बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके घर से घरेलू सामान चोरी कर लिया है। तहरीर के आधार पर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्त सलमान निवासी आमपड़ाव को शत-प्रतिशत माल के साथ आमपड़ाव स्कूल रोखड़ पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के आदेश पर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।