मिनी स्टेडियम मोटाढाक में आज शाम चार बजे शुरू होगी प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। आज शाम चार बजे विगत 10 वर्षो के भाँति इस वर्ष भी 11वी अमर शहीद असिस्टेंट कमांडेंट मुकेश बिष्ट स्मृति अन्तर विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जनता इंटर कॉलेज मिनी स्टेडियम, मोटाढाक में होने जा रही है।
इस प्रतियोगिता में जनपद की शीर्ष 20 टीम प्रतिभाग कर रही है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को सैंट जोसेफ कॉन्वेंट 3 मर्तबा(2014,17,18), जीआईसी कुंभीचौड़(2020,21) और डीएवी पब्लिक स्कूल(2019,23) 2 मर्तबा प्रतियोगिता को अपने नाम कर चुकी है। जबकि के वी लैंसडाउन(2016),आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन(2015), बाल भारती पब्लिक स्कूल(2022) इस प्रतियोगिता को 1-1 बार जीतने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके हैं। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला पिछले सीजन की विजेता टीम डीएवी पब्लिक स्कूल बनाम डेफ्फोडिल्स के मध्य शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा व दूसरा मुकाबला पिछले सीजन की उपविजेता बलभरती बनाम जीआईसी सूखरो के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 17 अक्टूबर को खेला जाएगा जिसमें प्रवेश निशुल्क है वह विजेता व उपविजेता टीम को 11000 व 6000 एवं ट्रॉफी पुरस्कृत की जाएगी।