BB 17: सुशांत सिंह राजपूत को याद करके रोईं अंकिता लोखंडे, कहा- अच्छा लगता है उसके बारे में बात करना

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में अंकिता लोखंडे बहुत स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं। अंकिता लोखंडे उन गिने चुने लोगों में शुमार हैं जिन्होंने लगातार दर्शकों को एंटरटेन किया है। शो में दर्शकों को अंकिता लोखंडे का रियल साइड देखने को मिल रहा है जिसके चलते वो उनसे जुड़ पा रहे हैं। शो का अब एक नया प्रोमो वीडियो मेकर्स ने रिलीज किया है जिसमें वह सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात कर रही हैं।

सुशांत को याद कर हुईं इमोशनल
अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार गार्डन एरिया में बैठे हुए हैं और पास्ट की बातें चल रही हैं। अभिषेक के सामने सुशांत सिंह राजपूत की बात करते हुए अंकिता बहुत इमोशनल हो गईं और उनके आंसू बहने लगे।

सुशांत सिंह राजपूत को कहा फैमिली
अंकिता को इमोशनल होते देखकर अभिषेक ने कहा कि मैंने सोचा था कि मैं आपसे इस बारे में कभी बात नहीं करूंगा। जिस पर अंकिता ने जवाब दिया, “उसके बारे में बात करना अच्छा ही लगता है…. प्राउड फीलिंग आती है और कुछ नहीं… फैमिली है।”

कहा सुशांत बहुत ज्यादा मेहनती था
वीडियो में अंकिता लोखंडे बता रही हैं कि सुशांत सिंह राजपूत बहुत ज्यादा मेहनती थे। अंकिता ने कहा, “सुशांत कैसा था ना.. बहुत ज्यादा मेहनती था। बहुत ज्यादा… अलग ही लेवल का हार्ड वर्क।” अंकिता की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *