इनरव्हील क्लब 310 कोटद्वार पिंक द्वारा आयोजित की गई पाठशाला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। निर्धन एवं जरूरत मंद बालिकाओं हेतु इनरव्हील क्लब 310 कोटद्वार पिंक द्वारा आर्य कन्या इण्टर कालेज कोटद्वार में सर्वईकल कैंसर सजगता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डाक्टर चारू रावत ने बालिकाओं, विद्यालय स्टाफ एवं क्लब के सदस्यों को जानकारी दी।
क्लब की अध्यक्ष बीना मित्तल व प्रधानाचार्या रेनू नेगी ने डाक्टर चारू रावत का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही क्लब द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 01 कोटद्वार में कोना कक्षा का स्थापित कर प्रेरणादायक पुस्तकें प्रदान की गई। बच्चों के लिए एक ट्योय रूम हेतु खिलौने भी प्रदान किये गए।
इस अवसर पर क्लब सचिव हेमा अग्रवाल, एडिटर पूजा लड्ढा, कोषाध्यक्ष शोभा सिंघल, उपाध्यक्ष मिनाक्षी अग्रवाल, सदस्य अंजली, ज्योत्सना, सीमा ,सारिका, मोनिका, अंशुल, मुक्ता उपस्थित थे।