विद्यामंदिर जानकीनगर में धूमधाम से मनाया गया NSS डे

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने आज विद्यालय में हर्षोलाश के साथ 55 वे राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के कार्यक्रम को मनाया। कार्यक्रम की शुरुवात एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा और विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल उप प्रधानाचार्य अनिल कोटनाला ने स्वयंसेवी के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन कर मां सरस्वती की आराधना,अर्चना करके की। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी राजन शर्मा ने एनएसएस के विषय में भूमिका रखते हुए छात्र-छात्राओं को जानकारी दी प्रथम बार सम्मिलित होने वाले कक्षा 11 के स्वयंसेवी ने इसमें पूर्ण रूप से अपना प्रतिभा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना क्या है ?यह कैसे कार्य करता है? और पूरे उत्तराखंड के साथ पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग जगह पर यह किस प्रकार छात्र-छात्राओं और समाज को जोड़ने का एक अथक प्रयास करता है किस प्रकार छात्राएं हैं इस में रहकर लोगों के साथ मेल मिला करके समाज में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं और विद्यालय की सेवा योजना की इकाई ने विगत वर्षों में जो अनेक अच्छे प्रयास करें हैं उनका कार्यक्रम अधिकारी ने सभी के साथ साझा किया छात्र-छात्राओं की ओर से भी मोहित नेगी, आशुतोष ध्यानी, आदिती नेगी ,अर्जुन, महिमा , सृष्टि रावत ने अपने-अपने विचारों को सबके साथ साझा किया।इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुकरेती ने अपने विगत वर्षों में समाज के प्रति सेवा भाव को छात्र-छात्राओं के साथ साझा करते हुए बताया कि जब प्रतिकूल समस्याएं आ जाती है तो उस समय राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं सभी मिलकर समाज में अच्छे कार्य करते हैं। स्वयंसेवी इसमें दो साल तक 240 घंटे अपना योगदान समाज में देते हैं और समाज से भी अपेक्षा करते हैं कि समाज भी ऐसा ही योगदान आगे निरंतर देता रहे।

प्रधानाचार्य ने छात्रों को आजकल उत्तराखंड में पैर पसार रही बीमारी डेंगू से होने वाले परिणाम उनके प्रभाव और करण के बारे में स्वयंसेवियों को जागरूक किया और बताया कि डेंगू किस मच्छर के काटने से होता है और उसको हम किस प्रकार से नष्ट कर सकते हैं।विद्यालय में इससे पूर्व स्वच्छता का कार्यक्रम भी चलाया गया जिसमें 103 स्वयंसेवियों ने प्रतिभा किया इन्होंने पूरे विद्यालय में साफ सफाई कर विद्यालय को साफ सुथरा बनाने का प्रयास किया। इसके बाद कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस का विषय “डेंगू से होने वाली बीमारियां और उसके बचाव” रखा । जिस में 20 संसेवियों ने प्रतिभा किया। स्वयसेवीं में प्रथम स्थान कक्षा 12 की स्वयंसेवी सृष्टि लखेड़ा और द्वितीय स्थान देवयानी ध्यानी ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!