सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेेकेण्डरी स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस के 55वें स्थापना दिवस को बडे़ धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस का शुभारंभ मुख्य अतिथि डू समथिंग सोसायटी के संरक्षक प्रकाश चन्द्र कोठारी, प्रशासनिक निदेशक विपिन जदली, प्रधानाचार्या आरती कण्डवाल एवं पुष्पा केष्टवाल द्वारा संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया तदोप्रांत स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में स्वंयसेवी आँचल ने एन0एस0एस0 के महत्व के ऊपर अपने विचार रखें तथा स्वयंसेवी जाहनवी नेगी द्वारा विद्यालय में संचालित हो रही एनएसएस इकाई की उपलब्धियों की आख्या प्रस्तुत की। अदिति भदोला व समूह द्वारा लोक संस्कृति की छवि बिखेरते हुए गढ़वाली गीत पर एक सुन्दर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डू समथिंग सोसायटी के संरक्षक श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने समस्त स्वयंसेवियों को जीवन को सकारात्मक रूप से जीने की प्रेरणा दी एवं नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए नशे के दुष्परिणामों के विषय में बताया। उनके द्वारा चलाई गई मुहिम ‘‘शिक्षा ही नहीं, संस्कार भी जरूरी’’, ’’नशा मुक्त उत्तराखण्ड, संस्कार युक्त उत्तराखण्ड’’ के विषय में भी स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया। ‘‘शिक्षा ही नहीं, संस्कार भी जरूरी’’ मुहिम के तहत श्री प्रकाश चन्द्र कोठारी द्वारा स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर घोषणा की गई कि इस वर्ष से कण्वनगरी-कोटद्वार क्षेत्र से जो छात्र-छात्रा बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा उसको डू समथिंग सोसायटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा साथ ही उस प्रतिभाशाली छात्र-छात्रा की माता को भी सम्मानित किया जायेगा चूंकि माता बच्चे की प्रथम गुरू होती है और उसके अन्दर संस्कारों का सृजन करती है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती आरती कण्वडाल जी ने भी स्वयंसेवियों को स्थापना दिवस की बधाई दी। स्थापना दिवस के अवसर पर स्वयंसेवियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी नितिश कुमार, अशोक जखमोला, पुष्कर कुमार, अतुल बडोला, सीमा पटवाल आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।