नगर निगम क्षेत्र के हरसिंगपुर कौड़िया का मामला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के हरसिंगपुर कौड़िया निवासी एक व्यक्ति ने देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। को
कोटद्वार कोतवाल रमेश तनवर ने बताया कि हरसिंगपुर कौड़िया निवासी संजय उर्फ संजू चौहान (33) पुत्र नंदराम को परिजन शनिवार देर शाम गंभीर हालत में लेकर बेस अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।
बाद में शव परिजनों को सौंप दिया। कोतवाल ने परिजनों के हवाले से बताया कि गत देर शाम तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजन संजय को बुलाने के लिए श्र उसके कमरे में पहुंचे, तो देखा कि वह रस्सी के सहारे पंखे पर लगे फंदे पर लटका था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा और बेस अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तै चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक नशे का आदी था और इसी बात को स लेकर उसका पत्नी से अक्सर वि नगड़ा होता था।