गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में ‘अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी’ खोलकर की थी धोखाधड़ी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
श्रीनगर गढ़वाल। फर्जी चिट फंड कम्पनी बनाकर 01 करोड़ 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एक कम्पनी के संचालक को श्रीनगर पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 19 जनवरी 2024 को डैम कालोनी श्रीनगर निवासी तेजपाल सिंह ने कोतवाली श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था । जिसमें उसने बताया कि पांच लोगों ने गुरुद्वारा रोड़ श्रीनगर में ‘अतंरिक्षा किसान मित्रा प्रोड्यूसर लिमिटेड कम्पनी’ खोलकर उसमें निवेश कर लोगों की जमा धनराशि पर अधिक ब्याज का प्रलोभन देकर रूपये 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी की है। मामले में मुकदमा दर्ज होते ही कम्पनी का मुख्य संचालक प्रदीप कुमार फरार हो गया था। जिसके कारण उस पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । इसकी गिरफ्तारी के लिए गठित पुलिस टीम ने सर्विलांस के माध्यम से विभिन्न जगहों में दबिश देने बाद ईनामी अभियुक्त प्रदीप कुमार निवासी ग्राम व पोस्ट नरायणकोटि जनपद रुद्रप्रयाग को मंगलौर हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।