कोटद्वार के साजसेवी मयंक कोठरी के बेबी हैं कण्व, परिजनों में खुशी का माहौल
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डिजिटल युग में ऑनलाइन ब्रांड एंबेसडर के रूप में कोटद्वार के कण्व कोठारी पहले से ही छाए हुए हैं और अब उन्हें एक बार और ऑनलाइन ब्रांड एंबेसडर के रूप में मौका मिला है। कोटद्वार के कण्व को इस बार ग्लोबल कम्पनी अमेजन की ग्लोरोड़ में फीचर होने का अवसर मिला है
पोर्टफोलियो शूट व अपनी फोटोजेनिक व कैमरा फ्रेंडली स्किल्स के चलते कण्व को पहले भी कई बार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म द्वारा फीचर किया गया है। एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूस जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर कण्व 07 महीने की उम्र से किड्स अपैरल्स को प्रमोट करना शुरू कर चुके थे। अभी पौने दो साल की उम्र में उन्हें एमेजॉन की ही सिस्टर कंसर्न ग्लोरोड़ पर मौका मिलने पर क्षेत्र व उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
इस अवसर पर माता-पिता सोनम पंत कोठारी व मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ सहित दादी-दादा सिंधु कोठारी व शm प्रकाश चन्द्र कोठारी व नाना-नानी सर्वेश्वरी पंत व जीपी. पंत विशेष रूप से प्रफुल्लित हैं।