OMG ! एक लाश युवक से मांगती है मदद, पुलिस भी दंग

महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक चौका देने वाला मामला, पुलिस भी रह गई दंग

सिद्धबली न्यूज डेस्क

रत्नागिरी। महाराष्ट्र के रत्नागिरी से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक लाश युवक के सपने में आकर मदद मांगती थी। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब हैरान रह गए।

वैसे तो ये कहानी बिलकुल फिल्मी लगती है, पुलिस ने भी शुरू में इसको मजाक में लिया। मामला जिले के भोस्‍ते घाट का है। यहां खेड़ पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाड़ी के निवासी निकित आर्या ने पुलिस को बताया कि उसे सपने में खेड़ रेलवे स्टेशन के सामने स्थित पहाड़ी पर एक पुरुष का शव नजर आता है।

वह रोज उससे मदद की गुहार लगाता है। वहीं, जब पुलिस ने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो सब दंग रह गए। पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने युवक द्वारा बताई गई जगह पर जाकर छानबीन की तो एक आम के पेड़ के नीचे उन्हें एक शव पड़ा मिला। शव पूरी तरह से सड़ चुका था।

इसके पास ही एक पेड़ की डाली से प्लास्टिक की रस्सी और तौलिया लटक रहा था। इतना ही नहीं शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस को शख्स का सिर भी मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक शख्स की शिनाख्त में जुट गई है।

हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सपना देखने वाले निकित और मृतक शख्स के बीच क्या संबंध है। इसके लिए पुलिस युवक की पृष्ठभूमि भी खंगालने में लगी है। वहीं, पूछताछ में निकित ने पुलिस को बताया कि उसे सिर्फ इतना याद है कि सपने आने के बाद वह शव की तलाश में वो खेड़ आ गया था। इससे पहले वह गोवा गया था। पुलिस को निकित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी मिला है। जिसमें वह उस शव को खोजने की बात कह रहा है, जो उसके सपने में आकर मदद मांगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!