CBSE तीरंदाजी प्रतियोगिता में एमकेवीएन स्कूल की छात्रा अनुराधा ने जीता गोल्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, उत्तराखण्ड में दिनांक 14 से 17 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई थी प्रतियोगिता

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल कण्वघाटी की कक्षा 12वीं की छात्रा अनुराधा भारद्वाज ने सीबीएसई0 नाॅर्थ जाॅन-1 की अंडर-19 तीरंदाजी प्रतियोगिता को जीतकर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया है।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रूद्रपुर, उत्तराखण्ड में दिनांक 14 से 17 सितम्बर 2024 को आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अनुराधा भारद्वाज ने गोल्ड मेडेल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में देश के 60 से अधिक विद्यालयों के 350 युवा तीरंदाजों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में अनुराधा भारद्वाज का 38वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए भी चयन किया गया है। अनुराधा भारद्वाज ने अपने विद्यालय प्रबंधन व माता पिता को धन्यवाद दिया साथ ही अपने खेल शिक्षक का भी आभार व्यक्त किया जिनके प्रशिक्षण से उन्होंने ये मुकाम हाँसिल किया है। अनुराधा ने अपने स्वर्गीय दादा जगमोहन भारद्वाज एडवोकेट जी को याद कर अपनी जीत का श्रेय दिया है। हाल ही में अनुराधा ने उत्तराखण्ड तीरंदाजी संघ द्वारा देहरादून में आयोजित प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडेल जीता है इससे पहले वह छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग कर चुकी हैं। अनुराधा का सपना है कि भविष्य में वह ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडेल प्राप्त करें और अपने देश व राज्य का नाम रोशन कर सकें।

विद्यालय के प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने भी अनुराधा के तीरंदाजी प्रतियोगिता जीतने पर खुशी जाहिर की एवं कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है, बल्कि अनुशासन टीम वर्क और मानसिक एकाग्रता को भी बढ़ावा देते है। उन्होंने रूद्रपुर में आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए सीबीएसई को भी धन्यवाद दिया जिससे की आने वाले समय में इन खेलों के द्वारा बड़े-बड़े खिलाड़ी स्कूलों के माध्यम से तैयार किये जायेगें।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक  मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’  ने भी अनुराधा के इस प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा की सीबीएसई द्वारा आयोजित होने वाली तीरंदाजी प्रतियोगिता की नई पहल से तीरंदाजी खेल को बढ़ावा मिलेगा साथ ही इस तरह के फाॅर्मेट से स्कूली बच्चों को एक्स्पोजर मिलेगा एवं खिलाडियों की प्रतिभा भी निखरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!