रानीपुर पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़ मास्टर माइंड समेत 6 युवक दबोचे, एक लाख के नकली नोट बरामद
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार । नकली नोट बनाने वाले गिरोह का आज हरिद्वार पुलिस पर्दाफाश किया है। रानीपुर पुलिस ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए मास्टर माइंड समेत 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं । एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य साथी मोहित और विशाल के साथ सुद्धोवाला प्रेमनगर देहरादून में किराए के कमरे पर लैपटॉप व प्रिन्टर की मदद से नकली नोट बनाने का काम करना बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम सौरभ निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला यूपी, निखिल कुमार निवासी ग्राम शांह जहापुर हापुड़, नीरज निवासी गांधी कालोनी देवबंद सहारनपुर, मोहित निवासी सरसावा और विशाल निवासी गांधी कालोनी देवबंद जिला सहारनपुर बताया है। उनके खिलाफ संबंधित धराओं में कार्रवाई की जा रही है ।