हरिद्वार डकैती: एक बदमाश का इनकाउंटर दो दबोचे, ऐसे पहुंची बदमाशों तक पुलिस

बदमाशों से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के गहने भी बरामद किए गए हैं

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दिनदहाड़े पांच करोड़ रुपये के डकैती डालने वाले दो बदमाशों को हरिद्वार पुलिस व एसटीएफ की टीमों ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह का एक सदस्य रविवार रात को मुठभेड़ में ढेर हो चुका है। जबकि गिरोह का सरगना सहित दो बदमाश अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। बदमाशों से पुलिस ने करीब 50 लाख रुपये के गहने भी बरामद किए गए हैं। बदमाशों से एक पिस्टल व बिना नंबर बाइक भी बरामद की गई है।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि एक सितंबर को हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में श्री बालाजी ज्वैलर्स में बदमाशों ने दिनदहाड़े हथियारों के बल पर डकैती की घटना को अंजाम कर करीब पांच करोड़ रुपये के गहने लूट लिए थे। एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोबाल की देखरेख में बनी 11 पुलिस टीमों की पुलिस जांच में पता चला कि डकैती की घटना को पंजाब के कराटा गैंग के सदस्यों ने अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने कई दिनों से पंजाब में डेरा डाला हुआ था। 15 सितंबर की रात को करीब साढ़े 10 बजे बहादराबाद थाना पुलिस भेल तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान लोहा पुल की तरह से एक बिना नंबर बाइक आई, जिस पर दो लोग सवार थे। बाइक सवारों ने सफेद कपड़े से अपने चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया और बहादराबाद बाजार की तरफ भाग गए।

पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया गया तो वह भगवानपुर रोड की तरह भागने लगे। पथरी रोह पुल से लगभग 100 मीटर पहले रास्ते पर ब्रेकर पर बाइक फिसल गई। बदमाश बाइक को वहीं छोड़कर पुलिस टीम पर फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लग गई जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बदमाश के बैग से श्रीबालाजी ज्वेलर्स के यहां से लूटी गई ज्वेलरी बरामद हुई। मृतक बदमाश की पहचान सतेंद्र पाल उर्फ़ लक्की निवासी मुक्तसर पंजाब के रूप में हुई है। जांच के दौरान पता चला कि सतेंद्र पाल के विरुद्ध पंजाब में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उस पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था।

साहिब में बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार सतेंद्र पाल पहले नशा तस्करी में धंधे से जुड़ा था, लेकिन जब वह कराटा गैंग से जुड़ा तो उसने लूटपाट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।

बदमाश हल्के में ना लें, हमारे पास हथियार भी हैं और गोलियां भी

पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में लूट व डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को साफ तौर पर संदेश दिया कि वह उत्तराखंड पुलिस को कमजोर न समझें। हमारे पास हथियार भी हैं और गोलियां भी। उन्होंने दोहराया कि उत्तराखंड पुलिस बदमाशों के लिए काल साबित हो गई। देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!