भंडारे में छोला-पूरी नहीं दी तो मनचलों ने झोंका फायर, मची अफरा-तफरी

शहर कोतवाली क्षेत्र मन्नुगंज देहरादून का मामला, मुकदमा दर्ज

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। शहर के  मन्नुगंज में भंडारे में छोला पूरी नही देने पर  मनचलों ने फायर झोंक दिया। जिसके कारण भंडारे में अफरातफरी मच गई। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर धर पकड़ की कारवाई शुरू कर दी है।

डांडीपुर मोहल्ला निवासी  मुकेश प्रजापति ने बताया कि गणपति युवा सेवा समिति की ओर से पिछले 20 वर्षो से हकीकत राय पार्क मन्नूगंज में गणेश महोत्सव मनाती आ रही है। सोमवार को समिति की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आशीष बजरंगी, बिलाल, करन अदलक्खा पहुंचे और खाना मांगने लगे।

कार्यकर्ताओ के समझाने पर ये लोग नहीं माने और कार्यकर्ताओ से गाली गलौच करने लगे। बहुत समझाने पर भी ये लोग नहीं माने। इतने में ही आशीष बजरंगी ने पिस्टल निकाल कर सबको धमकाने लगा। हमने समझाने की कोशिश की तो आशीष बजरंगी ने हवाई फायर कर दिया। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना के बाद से सभी लोग डरे हुए हैं। ये तीनो लोग पिस्टल हवा में लहराते हुये सबको जान से मारने की धमकी देकर भाग गये।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!