हेलमेट पहन कर बाबा केदारनाथ की यात्रा करेंगे तीर्थ यात्री

कमिश्नर/ सचिव  मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय, आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन आज  केदारनाथ यात्रा एवं आपदा संबधित बैठक

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में गढ़वाल कमिश्नर/ सचिव  मुख्यमंत्री विनय शंकर पांडेय, आपदा सचिव विनोद कुमार सुमन आज  केदारनाथ यात्रा एवं आपदा संबधित बैठक लेने केदार घाटी पहुंचे। शेरसी में बैठक के दौरान उन्होंने मानसून सीजन के बाद शुरू हुई दूसरे चरण की यात्रा एवं 31 जुलाई को अतिवृष्टि के चलते हुई क्षति के बाद हुए पुनर्स्थापन कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में मास्क एवं हैलोजन लाइट लगवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारी बारिश के चलते भूस्खलन यात्रा मार्ग पर हो रहा है, ऐसे में माननीय मुख्यमंत्रीजी का स्पष्ट निर्देश है कि केदारनाथ यात्रा सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करें।

जिलाधिकारी  सौरभ गहरवार ने बताया कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव प्रयास किया जा रहे हैं। पैदल यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग, जंगलचट्टी, रामबाड़ा, भीमबली सहित अन्य डेंजर जोन में यात्रियों को अब सुरक्षा हेलमेट पहन कर यात्रा करवाई जाएगी। बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *