31 अगस्त को अपनी पत्नी राधिका की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
रुद्रप्रयाग। जिले के अमसारी गांव में पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जिला कारागार पुरसाड़ी भेज दिया गया है।
बता दें राजीव त्यागी, जो दिल्ली के शालीमारबाग क्षेत्र का निवासी है, पर आरोप है कि उसने अपनी पत्नी राधिका की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। मृतका की मां रानी देवी की तहरीर पर कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि 31 अगस्त को अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद फरार चल रहे आरोपी राजीव त्यागी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया है।