बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें छात्र छात्राओं में पंतजी के जीवन का परिचय दिया।
मंगलवार को मोटढाक स्तिथ विद्यालय परिसर में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में किरन ने प्रथम, प्रियांशु रावत ने द्वितीय और सुजल चमोली तृतीय स्थान पर रहे। विजित प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत जी द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक की भूमिका में कमला नेगी, आशा नेगी, व सुमन लता भदौला थे। निबंध प्रतियोगिता में कुल 73 बच्चों ने प्रतिभाग किया।पुरस्कृत वितरण के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य जी द्वारा गोविंद बल्लभ पंत जी के जीवन व उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।