युवती की शिकायत पर कोटद्वार पुलिस ने जगियाबाद निवासी को किया गिरफतार
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। इंस्ट्राग्राम पर युवती से दोस्ती करने के बाद उसकी आपत्तिजनक वीडियो एडिट कर ब्लैकमेल करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि दिनांक 04.09.2024 को स्थानीय निवासी युवती ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जिसमें उसने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की और उसकी वीडियो बनाकर उसे एडिट कर अश्लील बनाकर वादिनी एवं वादिनी के रिश्तेदारों को वीडियो भेजकर ब्लैक मेल किया जा रहा है।
मामले गंभीरता को देखते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल कोतवाली कोटद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त कुनाल गौतम पुत्र दीनानाथ सिंह, निवासी खौड़ा कॉलोनी गाजियाबाद यूपी को दिल्ली फार्म से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आरोपी को पौड़ी जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनिभूषण श्रीवास्तव, अपर उनि., दीपक अरोड़ा, मुख्य आरक्षी नरेन्द्र साइबर सेल, आरक्षी चन्द्रपाल शामिल रहे।