बीरोंखाल ब्लॉक के थापला गांव का मामला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बीरोंखाल ब्लॉक के थापला गांव के जंगल में बकरियां चरा रहा एक युवक पर भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। परिजन घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी ने बताया कि , ग्राम थापला (जामरी) निवासी भूपेंद्र सिंह (34) पुत्र बलवंत सिंह शुक्रवार सुबह गांव के अन्य ग्रामीणों के साथ गांव के पास जंगल में बकरियां चरा रहा था। इस दौरान अचानक झाड़ी से निकलकर भालू ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से भूपेंद्र के पौन तले जमीन खिसक गई , इस से पहले वह कुछ करता भालू ने उसके सिर और छाती पर पंजे मार दिए, जिसपर वह जोर से चिल्लाया, शोर सुनकर आसपास बकरियां चरा रहे अ अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने शोर मचाने के साथ ही भालू पर पत्थर फेंके, जिससे भालू भाग गया। ब्लॉक प्रमुख राजेश कंडारी ने वन विभाग से घायल के उपचार के लिए तत्काल मुवावजा देने की मांग की है।