हल्द्वानी के तराई वन प्रभाग का मामला, एसएसपी ने लिया मौके का जायजा
सिद्धबली न्यूज
हल्द्वानी। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रेंज में शुक्रवार को वन तस्करों में वन कर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।जिसपर रेंजर समेत चार वन कर्मी गोली से जख्मी हो गए।
जानकारी के मुताबिक वनकर्मियों की टीम गश्त पर निकली हुई थी. तभी तराई केंद्रीय वन प्रभाग की पीपल पड़ाव रेंज में वन विभाग की टीम का सामना लकड़ी तस्करों से हो गया. लकड़ी तस्करों ने वनकर्मियों को देखते ही उन पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में रेंजर रूपनारायण गौतम, वन रक्षक सौरभ शर्मा, वन रक्षक कमल तिवारी और वन रक्षक हीरा लाल को गोली लगी है। सभी वन कर्मियों का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया है।