रिखणीखाल ब्लाक के कोटा गांव की घटना, रक्षाबंधन पर नानी के गांव आया था मासूम आदित्य
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। रिखणीखाल ब्लॉक की ग्राम पंचायत गुठेरथा के तोक गांव कोटा में अपनी मां के साथ रक्षाबंधन पर्व पर नानी के घर आए पांच साल के एक बच्चे को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
ग्राम प्रधान मीनाक्षी देवी और समाज सेवी मनोज कुमार ने बताया उनेरी गांव से आदित्य (05) पुत्र देवेंद्र सिंह अपनी मां अर्चना के साथ रक्षाबंधन को लेकर नानी के गांव कोटा आया था। सोमवार को दिनभर पूरे परिवार और गांव वालों के साथ उन्होंने उत्साह के साथ राखी का पर्व मनाया। देर शाम करीब सात बजे घर के आंगन के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया और जबडे़ में दबोचकर झाड़ियों में लेकर लापता हो गया।
रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को घटनास्थल के लिए रवाना करवाया। देखते ही देखते आसपास के सैकड़ों लोग बच्चे की तलाश में जुट गए। उन्होंने बताया कि घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है। अब उसके बचे होने की उम्मीद कम ही है। तलाश जारी है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास काफी दिनों से एक गुलदार दिखाई दे रहा था।