कोटद्वार में फैलते स्‍मैक के लिए उत्‍तर प्रदेश जिम्‍मेदार: एसएसपी पौड़ी

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्‍वर सिंह ने 62 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए, पत्रकार वार्ता की

सिद्धबली न्‍यूज डेस्‍क

कोटद्वार। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्‍वर सिंह ने कोटद्वार में स्‍मैक का शिकार हो रहे युवाओं के लिए उत्‍तर प्रदेश को दोषी करार दिया। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में स्‍मैक की खेती फल फूल रही है, जिसके कारण कोटद्वार में स्‍मैक की सप्‍लाई हो रही है। कहा कि पौड़ी पुलिस स्‍मैक तस्‍कारों की चेन को तोड़ने का भरपूर प्रयास कर रही है। कई नशा तस्‍करों को पकड़कर जेल भी भेजा गया है, लेकिन बार बार नए लोगों के इस धंधे में आने के कारण स्‍मैक को जड़ से समाप्‍त करने में दिक्‍कतें आ रही हैं।

शनिवार को एसएसपी पौड़ी कोटद्वार कोतवाली में पहुंचे। उन्‍होंने गार्द की सलामी ली और 62 लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल फोन सौंपे। इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने धोखाधड़ी और साइबर क्राइम की लागार हो रही घटनाओं पर चिंता जाताई। उन्‍होंने कहा कि एक जनवरी 2024 से अब तक धोखाधड़ी से संब‍ंधित 603 प्रार्थनापत्र प्राप्‍त हुए हैं। जांच के बाद 51 प्रार्थना पत्रों पर मुकदमा दर्ज कर देश के विभिन्‍न क्षेत्रों से 59 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्‍होंने कहा कि पुलिस ने साइबर ठगी के 62 मामलों में 36,51,975 की धनराशि पीड़ितों के बैंक खातों में वापस कराई गई है। उन्‍होंने लोगों से साइबर क्राइम और धोखाधड़ी को लेकर जागरुक बनने की अपील की।

इस अवसर पर सीओ कोटद्वार विभव सैनी, कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्‍तव समेत सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!