नृत्य प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन ने मनमोहक प्रस्तुति देकर पाया प्रथम स्थान
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। डीएवी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में विद्यालय का 35 वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समारोह में समा बांधा।
शनिवार को बलभद्रपुर स्थित विद्यालय में आयोजित समारोह का आरंभ गायत्री मंत्र के द्वारा किया गया। तत्पश्चात डीएवी परंपरा का निर्वहन करते हुए हरिश्चंद्र शास्त्री जी के नेतृत्व में छात्रों ने हवन किया, जिसमें सभी आगंतुकों ने पूर्ण श्रद्धा से भाग लिया। इसके पश्चात एनसीसी कैडेटों ने मार्चपास्ट व बैंड धुन के साथ प्रधानाचार्य नितिन भाटिया का स्वागत किया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया व पर्यवेक्षिका सारिका रावत ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद आगंतुक अभिभावकों के स्वागत हेतु विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने विभिन्न राज्यों के एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए कक्षा पांचवी से आठवीं के छात्र-छात्राओं के मध्य लोकगीत पर आधारित सदनवार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शिवालिक सदन ने गुजराती, नीलगिरि सदन ने गढ़वाली, हिमालय सदन ने मराठी एवम् अरावली सदन ने राजस्थानी गीतों पर सुंदर एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण पर सुंदर एवं शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया। नृत्य प्रतियोगिता में नीलगिरि सदन ने प्रथम स्थान, अरावली व शिवालिक सदन ने द्वितीय प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन में प्रतिभा रावत ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का हार्दिक धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।