यूथ कांग्रेस, कोटद्वार ने जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में हुआ पौधारोपण
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया।
शुक्रवार को यूथ कांग्रेस, कोटद्वार के जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में आयोजित प्रोग्राम के तहत यूथ कांग्रेस की टीम ने यूथ कांग्रेस के पूर्व सदस्य स्व. आकाश नेगी जी की याद में उनके घर जाकर फलदार वाले पौधे रोपित कर यह स्थापना दिवस उनको समर्पित किया गया । इस मौके यूथ कांग्रेस की टीम के साथ स्व. आकाश नेगी जी के पिता जी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री उदय सिंह नेगी भी साथ रहे।
इस मौके पर बोलते हुए जिलाध्यक्ष विजय रावत ने कहा कि पिछले समय के दौरान मानवीय स्वार्थों के चलते वृक्षों का कटान होता रहा है। जिसके चलते हरियाली वाला क्षेत्र काफी कम हो गया है। यूथ कांग्रेस ने भी बड़े स्तर पर पौधारोपण करने के साथ ही प्राकृतिक स्रोतों के संरक्षण का भी संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर कोटद्वार प्रमोद रावत, मनोज गुसाई, अनुज गुसाई, मनीष चातुरी, दीपक बिष्ट, मुकुल नेगी, सागर राजपूत ,मो.रानू, अनुराग ध्यानी, विनय रावत, युवराज नेगी आदि शामिल थे।