एक घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन में सबकी सांसे अटकी रही
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। नंदा की चौकी के निकट नदी में मस्ती करना एक विदेशी छात्र की जान आफत में आ गई। नदी के बीचों बीच फंसे युवक को पुलिस ने जान पर खेल कर बचाया।
मिली जानकारी के अनुसार उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा माइकल क्यान्डा निवासी तंजानिया वर्तमान निवासी कैंपस उत्तरांचल विश्वविद्यालय दोपहर करीब तीन बजे अकेले ही मस्ती करने के लिए नदी में उतर गया। तेज बारिश के बावजूद भी वह नदी के बीचों बीच बैठा हुआ था। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज लहरों के बीच वह नदी से बाहर नहीं निकल पाया। वह पानी में बहने लगा कि अचानक उसने पुल का पिल्लर पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा। नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने के कारण वह फंस गया और करीब आधे घंटे पिल्लर को पकड़कर खड़ा रहा।
राहगीरों ने इसकी सूचना प्रेमनगर थाने में दी तो थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के नेतृत्व में एसएसआइ प्रमोद खुगशाल पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे। नदी का जलस्तर इतना अधिक था कि वह भी नदी में प्रवेश नहीं कर पाए। रस्सों के सहारे एसएसआइ व उनकी टीम नदी में उतरी और किसी तरह छात्र तक पहुंची। पुलिस ने अपनी जान पर खेलकर धीरे-धीरे करके छात्र को नदी किनारे सुरक्षित बाहर निकाला। करीब एक घंटे चले रेस्क्यू आपरेशन में सबकी सांसे अटकी रही।