स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न जांचों के लिए जारी की निर्धारित की शुल्क की सूची
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। पौड़ी जिले में डेंगू की जांच के लिए अब निजी पैथोलॉजी लैब मनमर्जी का शुल्क नहीं वसूल सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए शुल्क निर्धारित कर दिया है। विभाग की सूची के अनुसार कार्य नहीं करने पर संबंधित लैब संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि डेंगू की जांच के लिए निजी पैथोलॉजी लैबों के लिए शुल्क निर्धारित कर सूची जारी की गई है, उन्हें यह सूची चस्पा करनी होगी।
यह होगी विभिन्न टेस्ट की दरें
- डेंगू बुखार में रेपिड टेस्ट में एनएस-1 जांच के लिए 500 रुपये।
- एनएस- 1 और आईजीएम उक्त दोनों रेपिड जांच के लिए 800 रुपये।
- एनएबीएल एलाईजा टेस्ट के लिए 1100 रुपये।
- नॉन एनएबीएल डेंगू एलाइजा टेस्ट के लिए 1000 रुपये।
- चिकनगुनिया रैपिड टेस्ट 500 रुपये।
- सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि निर्धारित शुल्क की सूची को प्रत्येक निजी पैथोलॉजी लैब प्रशासन को संस्थान में चस्पा करना अनिवार्य है।
सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीण कुमार ने कहा कि निर्धारित शुल्क से अधिक शुल्क लिए जाने पर संबंधित संस्थान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने डेंगू से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए 7302796031 मोबाइल नंबर पर संपर्क किए जाने की अपील की।