कांवड़िए के वेश में तीन चेन लूटकर उड़ाया पुलिस का चैन

देहरादून, डाेईवाला और रायवाला की घटना, पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिद्धबली न्यूज डेस्क

देहरादून। कांवड़िए के वेश में बदमाशों ने तीन चेन लूटकर पुलिस का चैन छीन लिया था।  देहरादून के अलावा डाेईवाला व रायवाला के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने एक अगस्त को दिनदहाड़े लक्ष्मी सेमवाल निवासी 30 शास्त्री एनक्लेव नेहरू कालोनी के गले से सोने की चेन लूटी थी।

दिनदहाडे हुई चेन स्नेचिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष नेहरु कालोनी मोहन सिंह को बदमाशों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश जारी किए। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस टीमों को हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर रवाना किया गया। शनिवार को पुलिस को इनपुट्स मिले कि बदमाश चेन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए देहरादून आ रहे हैं। दूधली रोड पर चेकिंग के दौरान गुरमीत निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा विजेन्द्र निवासी टांडा भागमल थाना लक्सर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में लूटी गई दो चेन व घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल बरामद हुई।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उन्होंने नेहरू कालोनी के अलावा डोईवाला व रायवाला में चेन लूट की घटना को अंजाम दिया है। चेन लूट की घटना को अंजाम देने के लिए उन्होंने कांवड़ यात्री का भेष बनाया था, ताकि घटना के बाद वह आसानी से पुलिस को चकमा दे सके। गिरफ्तार बदमाशों से जो दो सोने की चेन बरामद हुई हैं उनमे से एक चेन नेहरू कालोनी में महिला व दूसरी रायवाला के एक वृद्ध व्यक्ति से लूटी थी।

पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि इन घटनाओं के अलावा उन्होंने अपने दो अन्य साथियों राहुल व विकास के साथ मिलकर डोईवाला क्षेत्र में 25 जुलाई को चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना में लूटी गई चेन को उसके साथी राहुल ने कही बेच दिया था। चेन बेचने पर गुरमीत के हिस्से में 20 हजार रुपये आए थे, जिसे गुरमीत ने डाउन पैमेंट देकर एक बाइक खरीद ली। इसी बाइक से गुरमीत व विजेन्द्र ने नेहरू कालोनी व रायवाला मे लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। लूट की घटनाओं में राहुल व विकास वांछित हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!