संस्थाओं ने धूमधाम से मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस

भारत स्वाभिमान ने बांटी जड़ी बूटी, महर्षि कण्व योग समिति ने किया रक्तदान

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार। भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार , पतंजलि किसान सेवा समिति, पतंजलि योग समिति,  युवा भारत, महिला पतंजलि और  महर्षि कण्व योग समिति की ओर से  आचार्य  बालकृष्ण जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया।

महर्षि कण्व योग समिति के कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा योगाभ्यास उपरांत हवन-यज्ञ तथा राजकीय अस्पताल कोटद्वार में स्वैछिक रक्तदान किया गया।

इस उपलक्ष में मवाकोट स्थित एक बारात घर में निशुल्क दैनिक स्थाई योग कक्षा का शुभारंभ हुआ, जिसका संचालन योग शिक्षक सुमन कुकरेती ने किया। समिति के सदस्यों द्वारा कुल 16 यूनिट रक्तदान किया गया। जिसमें अध्यक्ष नीरज नेगी के साथ योग शिक्षक हर्षमणि नौडियाल, भपेंद्र नेगी, देवेंद्र ध्यानी, अरुण थपलियाल, रामौतार शर्मा, सुधेश शर्मा, मंजू रावत, रुचि कंडवाल, आशा भंडारी, शांति ध्यानी, सुषमा बिष्ट, कांति बिष्ट, सरोज गौड़, बीना नेगी,सुनीता रावत सम्मिलित हुए।

उधर, भारत स्वाभिमान न्यास कोटद्वार एवं पतंजलि किसान सेवा समिति पतंजलि योग समिति एवं युवा भारत द्वारा आज आचार्य  बालकृष्ण जी का जन्म दिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया।

मालवीय उद्यान कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान द्वारा आंवला, एलोवेरा , गिलोय , तुलसी,  नीम, गुड़मार, लेमनग्रास, नागदोन, कड़ी पत्ता , हरसिंगार, जामुन , सहजन, सदाबहार आदि औषधीय पादपो का जानकारी के साथ निशुल्क वितरण किया गया।

वन पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा कार्यक्रम में पेड़ों को लगाने की जानकारी व गुण दोष की जानकारी भी दी गई. . कार्यक्रम में पतंजलि के अमित सजवान द्वारा विशेष रूप से शुगर के लिए गुड मार के औषधीय पादपो का वितरण भी किया गया।

इस आवसर पर पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत, अमित सजवान,  चंद्र किशोर असवाल,  जितेंद्र काला,  सत्यनारायण नौटियाल, विजय भाटिया,  राकेश मोहन ध्यानी, शशि भूषण अमोली, उषा असवाल , रजनी अग्रवाल, राकेश कंडवाल,  प्रमोद बंसल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *