इंडियन एयरफोर्स में 10वीं से 12वीं पास के लिए 182 पदों पर निकली भर्ती

रिजर्व कैटेगरी को उम्र में छूट, हिंदी टाइपिंग में बनाएं भविष्य

सिद्धबली न्यूज डेस्क

दिल्ली। भारतीय वायु सेना  ने ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। भारतीय वायुसेना की यह भर्ती सिविलियन पोस्ट के लिए निकाली गई है। इसके अंतर्गत लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), हिन्दी टाइपिस्ट और ड्राइवर के पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी की बात करें तो एलडीसी के 157 पद, हिन्दी टाइपिस्ट के 18 पद और ड्राइवर के 07 पद हैं, कुल पदों की संख्या 182 है। पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास। इंग्लिश टाइपिंग 35 वर्ड प्रति मिनट और हिन्दी में 30 वर्ड प्रति मिनट। ड्राइवर के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। उनके पास लाइट मोटर व्हीकल और हेवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही ड्राइविंग करने का दो साल का अनुभव होना जरूरी है।अभ्‍यर्थियों की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा से होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा।सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। मांगे गए डिटेल्स भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट्स के साथ निर्धारित फॉर्मेट में इसे संबंधित एयरफोर्स स्टेशन या यूनिट पर भेज दें।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!