राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे

सब-जूनियर अंडर-13 राष्ट्रीय रस्साकशी प्रतियोगिता के लिए हुआ 6 विद्यार्थियों का चयन

सिद्धबली न्‍यूज एजेंसी

कोटद्वार। कण्वनगरी-कोटद्वार स्थित एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल शिब्बूनगर के 06 विद्यार्थी  का चयन सब-जूनियर अंडर-13 राष्ट्रीय रस्साकशी  प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 06 अगस्त से 08 अगस्त 2024 तक आगरा कैन्ट, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएगीश्, जिसमें ये खिलाड़ी उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में आयुष बिष्ट,  आरव निर्मल,  अनन्या असवाल,  आरोशी,  स्वास्तिक नेगी और कृष्णा सिंह शामिल हैं। रस्साकशी प्रतियोगिता के लिए टीम कोच पूनम गुसाँई टीम को लेकर आगरा कैन्ट के लिए आज रवाना होंगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चयनित खिलाड़ियों के परिजनों के साथ-साथ विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी  ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का हौसला बढ़ाया एवं बच्चों को बताया कि जीतना और सीखना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए। कठिन परिश्रम के बल पर एक दिन लक्ष्य अवश्य प्राप्ति होती है। इस अवसर पर उन्होंने टीम कोच पूनम गुसाँई को भी बच्चों के कुशल प्रशिक्षण के लिए सराहा एवं प्रतियोगिता को जीतने के लिए अग्रिम शुभांमनाएं दी।

इस अवसर पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक मयंक प्रकाश कोठारी,  प्रधानाचार्य संजय जोशी,  पूनम गुसाँई,  आरिफा, मंजू असवाल,  संगीता ध्यानी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!