मोर पंख ढूंढने के लिए जंगल की तरफ गई थी, देहरादून के बलावाला की घटना
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। मोर पंख की खूबसूरती एक बच्ची के जीवन पर भारी पड़ गई। मोरपंख को ढूंढने के लिए जंगल की तरफ गई एक 07 साल की बच्ची को जंगली हाथी ने कुचलकर मार डाला। पुलिस व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी जुटाई।
मिली जानकारी के अनुसार विवेक उनियाल निवासी भगवान दास चौक बालावाला ने सूचना दी की बांसवाड़ा जंगल में 07 साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार दिया है। इस सूचना पर तत्काल मौके पर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि बांसवाड़ा जंगल के किनारे विवेक उनियाल के मकान में किराएदार लोचन ऋषि देव पुत्र धोरण ऋषि देव निवासी ग्राम बस्ती जिला सहरसा बिहार की पुत्री सोनम उम्र करीब 07 साल जो परिवार के ही अन्य बच्चों के साथ दोपहर के लगभग दो बजे जंगल में चली गई थी। जहां पर हाथी ने उसे कुचलकर मार दिया है। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। मृतका के शव की पंचायतनामा की कार्रवाई की जा रही है।