कोचिंग सेंटरों को दिए सुरक्षा उपाय करने के नोटिस
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में जलभराव से हुई दुर्घटना के बाद अब कोटद्वार प्रशासन भी जाग गया है। शुक्रवार शाम को प्रशासन ने शहर के सभी कोचिंग सेंटरों में छापा मारकर वहां पर दुर्घटना को देखते हुए सुविधाओं का जायजा लिया। एसडीएम सोहन सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रशासन और नगर निगम की टीम कोटद्वार के सभी कोचिंग सेंटर पर पहुंचे। इस दौरान सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा रहा। एसडीएम ने कोचिंग सेंटर संचालकों से सेंटर में पानी की निकासी, अग्निशमन के सुरक्षा उपाय आदि का निरीक्षण किया।
एसडीएम सोहन सिंह सैनी ने कोटद्वार के एक कोचिंग सेंटर में अंडरग्राउंड संचालित हो रही कक्षाओं को देखते हुए कोचिंग सेंटर के अंडरग्राउंड को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि बरसात के मौसम में जल भराव के कारण सुरक्षा को देखते हुए इस तरह की छापेमारी की जा रही है। सभी कोचिंग सेंटरों को बच्चों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था करने के नोटिस दिए गए हैं । नियमों का पालन नहीं करने पर कोचिंग सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।