छात्रों की सहुलियत के लिए बनाया गया समर्थ पोर्टल बना छात्रों की परेशानी का सबब
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। ( नरेश थपलियाल ) प्रदेश सरकार की ओर से छात्रों की सहुलियत के लिए बनाया गया समर्थ पोर्टल अब छात्रों की परेशानी का सबब बना हुआ है। पोर्टल के लगातार बंद रहने से उच्च शिक्षा के लिए छात्र एडमिशन नहीं ले पा रहे हैं। जिसके कारण वे परेशान हैं।
12वीं के बाद उच्च शिक्षा लेने वाले छात्रों की दाखिला प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए सरकार ने समर्थ पोर्टल बनाया है। इसके माध्यम से श्रीदेव सुमन विवि, अल्मोड़ा विवि, कुमाऊं विवि परिसर व उनके संबद्ध सभी सरकारी, अशासकीय, निजी कॉलेजों में दाखिले होने हैं। प्रदेशभर के छात्र विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए भटक रहे हैं, लेकिन समर्थ पोर्टल बंद है। ऐसे में छात्रों को चिंता सता रही है कि वह इस दाखिला प्रक्रिया से वंचित रह जाएंगे। कॉलेज भी परेशान हैं उन्हें पोर्टल के खुलने की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार के प्राचार्य डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि कालेज में प्रतिदिन करीब 90 से 100 बच्चे एडमिशन को लेकर आ रहे हैं, लेकिन पोर्टल के नहीं खुलने पर उनका एडमिशन नहीं हो पा रहा है। राजकीय महाविद्यालय भाबर कोटद्वार के प्राचार्य डॉ. वीके अग्रवाल का कहना है कि उनके महाविद्यालय में मात्र 97 बच्चों का एडमिशन ही हो पाया है। समर्थ पोर्टल के बंद होने के कारण अन्य बच्चों के एडमिशन नहीं हो पा रहे हैं। इसके लिए कई बार मेल और पत्र भेजकर भी पोर्टल को खोलने का आग्रह किया गया है। वहीं आईएचएमएस कालेज के ईडी अजय राज नेगी ने बताया कि उनके यहां करीब 80 छात्र-छात्राओं का एडमिशन समर्थ पोर्टल के कारण रुका हुआ है। उन्होंने सरकार से छात्र हित में समर्थ पोर्टल को खोलने की मांग की है।