राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गई थी महिला
सिद्धबली न्यूज डेस्क
हरिद्वार। राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज के जंगल में चारा पत्ती लेने के लिए गई एक बुजुर्ग महिला को हाथी ने पटक कर मौत के घाट उतार दिया। साथ गई अन्य महिलाओं ने भाग कर जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार धूमा देवी (79) पत्नी घमंड सिंह निवासी अमरूद बगीचा, आडवाणी कॉलोनी, डांडी, रायवाला दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल गई थी। सभी चारा पत्ती काटने में व्यस्त थे, तभी एक हाथी उनके सामने आ धमका। हाथी को देखकर महिलाओं के होश उड़ गए, उन्होंने आनन फानन में दौड़ लगा दी। लेकिन, बुजुर्ग महिला धूमा देवी भाग नहीं सकी और हाथी ने मौके पर ही दबोच लिया । हाथी ने महिला को अपनी सूंड से पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। भागकर जंगल से बाहर पहुंची महिलाओं ने घटना की जानकारी बुजुर्ग महिला के परिजनों को दी। इसके बाद सूचना पर वन विभाग कर्मी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।