जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा आयोजित की जाएगी मिनी मैराथन दौड़
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। कारगिल विजय दिवस की 25वी वर्षगांठ के उपलक्ष में जय देवभूमि फाउंडेशन द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन 26 जुलाई प्रातः 6 बजे तड़ियाल चौक से किया जाना सुनिश्चित हुआ है। कारगिल वॉर के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा परमवीर चक्र के सहयोगी सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल चंद्र पाल पटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जुलाई 1999 में ऑपरेशन सफेद सागर में थल सेना ने अदम्य साहस दर्शाते हुए कारगिल युद्ध में विजय अर्जित की थी।
आयोजक शिवानंद लखेरा ने बताया कि श्री सिधबली शैक्षिक स्पोर्ट्स , आधारशिला फाउंडेशन एवं महिला पतंजलि योग समिति के सह तत्वाधान में इस “देश के लिए दौड़” का आयोजन किया जा रहा है जिसका पंजीकरण ऑनलाइन www.jaidevbhoomifoundation.org वेबसाइट पर किए जा रहे हैं और विद्यालय स्तर पर कक्षा 9 से 12वी तक के करीब 150 छात्रों एवं ओपन वर्ग में 100 बालक बालिकाओं ने पंजीकरण कर दिए हैं। यह पंजीकरण निशुल्क हैं एवं अंतिम तिथि 25 जुलाई सायं 6 बजे तक हैं। 5 किलोमीटर की यह दौड़ तड़ियाल चौक से शहीद मदन सिंह फिलिंग स्टेशन मोटाढांक तक होनी तय हुई है। विजेताओं को इनामी राशि मेडल एवं सब ही प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।