थाना बड़कोट में तैनात एसआई कांता थापा कांवड़ ड्यूटी में स्कूटी से जा रही थी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
देहरादून। हरिद्वार रोड पर एक तेज रफ्तार बस ने एक महिला दरोगा और महिला सिपाही को कुचल दिया। जिसमें महिला दरोगा की मौके पर मौत हो गई, जबकि सिपाही को गंभीर रूप से घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी निजी बस चालक को हिरासत में ले लिया है। थाना बड़कोट में तैनात एसआई कांता थापा की कांवड़ में ड्यूटी लगी थी और वह ड्यूटी में जा रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एसआई कांता थापा स्कूटी से ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकलीं। इस दौरान उनके साथ महिला कांस्टेबल शकुंतला जोकि कैंट थाने में तैनात हैं, भी साथ में थी। डी कैथलॉन के आगे अजबपुर रेलवे ब्रिज पर तेज रफ्तार बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में महिला दारोगा की मौत हो गई जबकि महिला कांस्टेबल घायल हो गई।
घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। महिला दरोगा को सड़क किनारे लाया गया, लेकिन तब तक महिला दारोगा दम तोड़ चुकी थी। घायल महिला कांस्टेबल उपचाराधीन है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।