बच्छणस्यूं क्षेत्र के चौंथला गांव का मामला, ग्रामीणों में दहशत
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बच्छणस्यूं क्षेत्र के चौंथला गांव में गोशाला जा रही एक बुजुर्ग महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गई। महिला के पति के हल्ला मचाने पर गुलदार भाग गया।ग्रामीणों ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उनके सिर पर 60 टांके आए हैं। वहीं गुलदार के हमले के बाद वन विभाग ने गांव में गश्त शुरू कर दी है और कैमरा ट्रैप भी लगा दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार चौंथला गांव में शुक्रवार शाम को बुजुर्ग जयंती देवी (70) दूध निकालने के लिए गोशाला जा रही थीं तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमले से महिला कुछ दूर दूसरे खेत में जा गिरी और उनके सिर से खून निकलने लगा। वह चिल्लाने लगीं तो गोशाला के पास बने घर से उनके पति बाहर आए। दोनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया तो गुलदार भाग गया। जयंती देवी को घर लाया गया। सुबह परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ साल पहले जयंती देवी को भालू ने घायल किया था और उस वक्त भी उन्हें 60 टांके आए थे।
वन विभाग के डीएफओ अभिमन्यु ने बताया कि गांव में वन कर्मियों की गश्त की जा रही है और ट्रैप कैमरा भी लगा दिया गया है। घायल को उचित मुआवजा दिया जाएगा।