सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बालभारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल पदमपुर मोटढाक में हरेला पर्व धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत जी के द्वारा विद्यालय प्रांगण पर पौधे का रोपण करके हुआ। कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगा कर विद्यालय परिसर में तथा सुखरौ नदी के तट पर छायादार ,फलदार, व चारा पत्ती वाले पौधों का रोपण किया गया “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत यह हरेला पर्व मनाया गया।
इस दौरान विद्यालय के कोऑर्डिनेटर हिमानी रावत ,उप प्रधानाचार्या सरोजिनी रावत, मुकेश भंडारी , रविंद्र भारद्वाज आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।