लोगों ने नगर युक्त को सौंपा ज्ञापन, सड़क की मरम्मत नहीं होने पर आंदोलन की di चेतावनी
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर शिवपुर के लोगों ने नगर युक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सड़क की मरम्मत नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में शिवपुर वार्ड नंबर-18, कोटद्वार के स्थानीय निवासियों के एक दल ने खस्ता हाल रास्ते के निमार्ण के संबंध में नगर आयुक्त, नगर निगम कोटद्वार को एक ज्ञापन सौंपा और साथ ही अविलंब मरम्मत की मांग की।
गौरतलब है कि शिवपुर वार्ड नंबर 18, गोपाल कॉलोनी (निकट जगदीशपुरम गेट) की लगभग 200 मीटर रास्ता पिछले लंबे समय से बदहाल स्थिति में है, स्थानीय निवासियों खासकर स्कूली बच्चों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में अनेकों बार प्रशासन को सूचित किया गया, तब जबकि जे. ई. द्वारा रास्ते की नाप तोल भी हो चुकी है परंतु आज तक इस पर कार्य शुरु नहीं हो पाया है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में, शिवपुर निवासी कांग्रेस पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, कांग्रेस महानगर कोटद्वार के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय रावत, सेवादल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, बृजपाल सिंह नेगी, सुदर्शन रावत, गणेश नेगी,पूरण सिंह, राजमोहन सिंह नेगी, भगवती प्रसाद बुड़ाकोटी, जीवन सिंह कोली, मायाराम कंडवाल, मदन सिंह, बलवंत सिंह, जितेंद्र बिष्ट,आदि शामिल रहे।