नन्हे मुन्ने छात्रों ने ‘संदेशे आते हैं’ गाने के बोल पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। बलभद्रपुर स्थित डी ए वी पब्लिक स्कूल कोटद्वार में 77 वाँ गणतंत्र दिवस का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य नितिन भाटिया ने ध्वजारोहण कर जश्न का शुभारंभ किया।विद्यालय परिवार ने भी पूरे जोश के साथ राष्ट्रगान गाकर देश भक्ति दिखाई । ध्वजारोहण के पश्चात एनसीसी के कैडेट्स ने तिरंगे को सलामी देते हुए विद्यालय प्रांगण में मार्च पास किया ।

इसके बाद प्रधानाचार्य ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि यह आजादी हमारे महापुरुषों के जुझारू संघर्ष का परिणाम है उन्होंने गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए बच्चों को देश का भविष्य सँवारने के लिए प्रेरित किया । उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा देश की एकता एवं अखंडता आपसी सौहार्द, सैनिकों की शौर्य गाथाएँ आदि की झलक नृत्य, समूहगान आदि के माध्यम से प्रस्तुत की गई।
जिसके क्रम में कक्षा पहली व दूसरे के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘देश रंगीला’ तीसरी व चौथी के नन्हे मुन्ने छात्रों ने ‘संदेशे आते हैं’ गाने के बोल पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद पाँचवी कक्षा के नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने ‘ ए वतन हमको तेरी है कसम’ देश भक्ति से भरा हुआ गीत प्रस्तुत किया।
इसके पश्चात कक्षा सातवीं की सुदीक्षा रावत एवं जय आदित्य वीर सिंह ने जोशीला भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इसी क्रम में छठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने ‘जय हो’ एवम् सातवीं के बच्चों ने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला’ बोल पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया।इसके बाद मृणालिनी शर्मा एवं संस्कृति गुसाईं द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए।
अंत में विद्यालय की अध्यापिकाओं के द्वारा देश भक्ति के जज्बे का प्रदर्शन करते हुए ‘छोड़ो कल की बातें’
समूहगाना गान प्रस्तुत किया गया। मंच संचालन सीमा रावत के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम के अंत में मीनाक्षी भाटिया ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद दिया।
तत्पश्चात विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ मौजूद रहा।