MKVN ऐजुकेशनल ग्रुप ने देश भक्ति के साथ मनाया 77 वां गणतंत्र दिवस

MKVN विद्यालयों में आयोजित किए गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

सिद्धबली न्यूज डेस्क

कोटद्वार।  77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एमकेवीएन ऐजुकेशनल ग्रुप के एमकेवीएन सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ एवं एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में गणतंत्र दिवस रंगारंग कार्यक्रमों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

 

इस पावन दिवस पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी, शिक्षा निदेशिका  सिन्धु कोठारी जी, प्रशासनिक निदेशक  विपिन जदली, प्रधानाचार्या  सुनीता नैथानी ने संयुक्त-रूप से दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित किए। तदो-उपरांत देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजिल देकर राष्ट्र ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान गाकर ‘‘भारत माता की जय’’, ‘‘वन्दे मात्रम’’ जैसे नारो ने वातावरण को देशभक्तिमय् बना दिया।


प्रबंध निदेशक  प्रकाश चन्द्र कोठारी जी ने अपने उद्बोधन में विद्यालय में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को 26 जनवरी के खास दिन की बधाई देते हुए कहा कि, गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं, यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण हेतु निरंतर प्रयास करने का भी दिन है। बडे़ सपने देखने और ऊँचे लक्ष्य प्राप्त करने की आजादी है।


इसी क्रम में एमकेवीएन इण्टरनेशनल स्कूल देवीरोड़ में कक्षा-06 की तनिषा ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया, वहीं कक्षा-04 की याशवी रावत ने योग के विभिन्न आसन प्रस्तुत किये। अक्षशा, आस्था बडथ्वाल एवं अंश ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचारों को रखा। आराध्या ध्यानी ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के कार्यकारी निदेशक श्री मयंक प्रकाश कोठारी ‘भारतीय’ जी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी साथ ही कहा कि, गणतंत्र दिवस हमें एकता, समानता और स्वतंत्रता के मूल्यों की याद दिलाता है। हमें हमेशा अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए और अपने स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। विद्यार्थियों के रूप में, हमें अच्छी तरह से अध्ययन करना चाहिए और ईमानदारी से अपने राष्ट्र की सेवा करनी चाहिए।


इसी क्रम में एमकेवीएन स्कूल दुर्गापुरी में विद्यालय की शिक्षा निदेशिका श्रीमती सिन्धु कोठारी जी द्वारा बच्चों को अपने अंदर छुपी हुई कमी और मजबूती को समझते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के विषय में बताया गया। कक्षा-03 की आन्या, अवनी व कनिका द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति ने सभी को देशप्रेम से ओत-प्रोत कर दिया। कक्षा-06 के सोमेश बड़थ्वाल ने हिन्दी में भाषण प्रस्तुत किया वहीं कक्षा-04 के अक्षित रावत ने अंग्रेजी में गणतंत्र दिवस के महत्व को सभी छात्र-छात्रों के साथ साझा किया। विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती रंजना जी द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में एक भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने संविधान के निर्माण एवं उसके महत्व को विस्तार से सभी को बताया। मंच संचालन श्रीमती सुनीता कामबोज द्वारा किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका  कविता रावत, ज्योति कुलाश्री, उपप्रधानाचार्या  रेखा नेगी,  पुष्पा केष्टवाल,  नितिश कुमार, ममता नेगी, अतुल बडोला, पुष्कर कुमार, अशोक जखमोला, सावित्री रावत, अनुप्रिया शर्मा, सुषमा नेगी, शांति रावत, प्रियंका रावत, शान्ति देवी, अंजू रावत, रंजना, पूजा, सुनीता, ज्योति, अनुप्रिया अनिल सैनी, राहुल कुमार, अरूण असवाल, गीता, स्वाति, पूनम कुकरेती, नीता घिल्डियाल, ममता नेगी, सरिता देवी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ, समस्त कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *