विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और कोटद्वार मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने पुस्तक का विमोचन किया
सिद्धबली न्यूज डेस्क
कोटद्वार। झंडीचौड़ स्थित श्री पृथ्वी विद्या मंदिर में गिरीश चंद्र नैथानी द्वारा लिखित पुस्तक “मौन हो क्यों” का समारोह पूर्वक विमोचन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण और विशिष्ठ अतिथि कोटद्वार मेयर शैलेन्द्र सिंह रावत ने पुस्तक का विमोचन किया।

यह पुस्तक प्रकृति की शांति, उसके संदेश और मनुष्य के साथ उसके गहरे संबंध को बेहद सरल और संवेदनशील शब्दों में व्यक्त करती है। “मौन हो क्यों” पाठकों को सिखाती है कि प्रकृति का हर स्वर—नदी की धारा, पहाड़ की स्थिरता, हवा की सरसराहट—हमेशा कुछ न कुछ कहती है, बस हमें उसे सुनने का धैर्य रखना होता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी प्रेरणादायी बनाया। आशा है यह पुस्तक प्रकृति प्रेम और संवेदनशीलता को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।